पूरे देश में मॉनसून ने एक बार फिर से जबरदस्त पलटी मारी है। यूपी और आसपास के राज्यों में पिछले 4 दिनों से ज़बरदस्त वर्षा का दौर देखा जा रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की वापसी हो चुकी है। हालांकि इस तरह के दौर को देखकर लग रहा जैसे मॉनसून अब अपनी वापसी को यादगार बनाने में तुला हुआ है। आइए आपको बताते हैं आपके शहर में आज शनिवार को कैसा रहेगा मौसम…
उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहने वाला है मौसम?यूपी में पिछले 4 दिनों से कई जिलों में झमाझम वर्षा हो रही है, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है। हालांकि, आगामी दिनों में भारी वर्षा का सिलसिला थमने वाला है और लोगों को फिर से गर्मी की मार झेलना पड़ेगा। फिलहाल ये स्थिति आने में अभी कुछ वक्त है। जैसे कि आप देख रहे हैं कि यूपी में मौसम करवट ले चुका है। बीते शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं। जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही वर्षा हुई। हालांकि राजधानी लखनऊ में बीते दिनों झमाझम वर्षा हुई। इसी कड़ी में आपको बता दें, 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
आज राजधानी लखनऊ में मौसम का हालआज धूप निकलने की उम्मीद कम है। मौसम के मिजाज को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ है कि कुछ स्थानों पर बिजली के साथ मध्यम-तीव्र वर्षा होने की संभावना है, खासकर सुबह के पहले 3-4 घंटों में। वहीं, दोपहर के बाद मौसम अपेक्षाकृत स्थिर हो जाएगा, धूप निकल सकती है और वर्षा की संभावना कम हो जाएगी।
कितना रहेगा तापमान?आज शनिवार को सुबह का तापमान लगभग 25-28°C के आस-पास होगा जब धूप कम होगी। दोपहर में गर्मी बढ़ सकती है। तापमान 34-35°C तक पहुंच सकता है। शाम होते-होते फिर से मौसम में ठंडक बढ़ेगी, तापमान घटकर करीब 28-30°C हो सकता है।
You may also like
रामभद्राचार्य की कथा समाप्त, टेंट हाउस को नहीं मिला पूरा पेमेंट, 42 लाख नहीं देने के आरोप, मिल रहीं धमकियां!,
भारत-अमेरिका फ्लाइट का किराया बढ़ा, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, कई भारतीयों को फ्लाइट से उतारा गया
गुवाहाटी पहुंचा जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट से घर तक उमड़ी भीड़, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज
₹12 लाख कमाई पर नेहरू वसूलते थे ₹10 लाख तो इंदिरा गाँधी ने 97.5% लगाया था कर, मोदी सरकार ने 'टैक्स टेरर' खत्म कर आम आदमी की बदली जिंदगी!,
भारत में आतंकी संगठन ISIS के ठिकाने का सामने आया VIDEO, निशाने पर थे BJP के बड़े नेता!