देश में शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां सड़कें न बनी हों। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, हर कोई सड़कें बनाने में जी-जान से जुटा है। गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुंच रही हैं, नए-नए हाईवे बन रहे हैं, ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी हो। लेकिन जरा सोचिए, अगर गांव वाले ही इन सड़कों को बर्बाद करने लगें तो क्या होगा? जी हां, ऐसा ही कुछ देखने को मिला है एक वायरल वीडियो में, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। ये वीडियो देखकर किसी का भी गुस्सा भड़क सकता है।
नई सड़क, पुरानी हरकतइस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि नई-नई बनी सड़क को गांव वाले अपने फायदे के लिए उखाड़ रहे हैं। सड़क अभी पूरी तरह सूखी भी नहीं है, गीली गीली, और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग, जिनमें महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं, सड़क से गिट्टी (रोड़ी) निकालते हुए दिख रहे हैं। वे इस गिट्टी को उठाकर अपने घर ले जा रहे हैं, शायद घर के कामों जैसे लेंटर डालने के लिए। अब भला इस हरकत को देखकर क्या कहा जाए? जो सड़क गांव के विकास के लिए बनी थी, उसे गांव वाले ही बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में विकास की उम्मीद कैसे की जाए?
सोशल मीडिया पर हंगामाये 13 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @nehraji77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा है, “सड़क बनती रहेगी, घर के लेंटर के लिए रोड़ी का जुगाड़ करते हैं।” इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, “सरकार क्या, इस देश में भगवान भी कुछ नहीं कर सकते।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “गरीब लोग क्या करें, जब उनके पास संसाधन ही नहीं हैं? ये स्थानीय सरकारों के लिए शर्म की बात है।”
सड़क बनती रहेगी ....
— Nehra Ji (@nehraji77) August 31, 2025
घर के लेन्टर के लिए रोड़ी का जुगाड़ करते है pic.twitter.com/WGG4J6sWBt
हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन इतना तय है कि ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और विकास के नाम पर होने वाली ऐसी हरकतों पर सवाल उठा रहा है। क्या वाकई में गांव वाले गलत हैं, या फिर ये उनकी मजबूरी है? इस सवाल का जवाब शायद हर कोई अपने-अपने तरीके से देगा। लेकिन एक बात तो साफ है कि ऐसी हरकतें विकास की राह में रुकावट तो बनती ही हैं।
You may also like
दूसरी पत्नी की हत्या कर पंहुचा जेल, बाहर आते ही रचा ली तीसरी शादी फिर उसकी भी कर दी हत्या, मामला जान उड़ जाएंगे होश
नॉन-टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन
`बिना` ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स
एनसीआर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने पुडुचेरी से हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार