प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और बंगाली एक्ट्रेस व पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती को ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजकर सबको हैरान कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों की वजह से जांच के घेरे में है। ईडी के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियां 1xBet के कुछ प्रचार-प्रसार से जुड़ी हुई हैं।
उर्वशी रौतेला को दिल्ली में ईडी मुख्यालय में 16 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है, जबकि मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को हाजिर होना होगा। पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि दोनों के बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों का 1xBet से रिश्ता कितना गहरा है।
कौन हैं उर्वशी और मिमी?उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘सनम रे’ (2016), ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016), ‘हेट स्टोरी 4’ (2018), ‘पागलपंती’ (2019) और हाल ही में ‘डाकू महाराज’ (2025) जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है। वहीं, मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद रह चुकी हैं। दोनों का नाम इस हाई-प्रोफाइल मामले में आने से हड़कंप मच गया है।
पहले भी कई सेलेब्स पर कसी नकेलयह पहली बार नहीं है जब इस मामले में सेलिब्रिटीज ईडी के रडार पर आए हैं। इस महीने की शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को भी समन भेजा गया था। अगस्त में सुरेश रैना ईडी के सामने पेश हुए थे। वहीं, एक्टर राणा डग्गुबाती को 23 जुलाई को समन मिला था, लेकिन फिल्म की शूटिंग की वजह से इसे टाल दिया गया। बाद में वे हैदराबाद में ईडी कार्यालय पहुंचे। मई में तेलंगाना पुलिस ने कई एक्टर्स को बेटिंग ऐप्स के प्रचार के शक में बुक किया था, जिनमें राणा डग्गुबाती और प्रकाश राज शामिल थे। राणा ने सफाई दी थी कि उनका गेमिंग ऐप के साथ करार 2017 में खत्म हो चुका था और प्रचार केवल उन इलाकों में हुआ था जहां यह कानूनी है। प्रकाश राज ने माना कि उन्होंने 2016 में ‘जंगली रमी’ का प्रचार किया था, लेकिन बाद में इसे अपनी नैतिकता के खिलाफ बताकर पछतावा जताया। इस मामले में मंचु लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी जैसे अन्य सेलेब्स का नाम भी सामने आ चुका है।
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, कच्चे तेल और गैस कि लिए सरकार उठाने उठाने जा रही बड़ा कदम
तिरुवरूर में राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता, 600 से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
15 से 21 सितंबर तक दर्शकों के लिए खास फिल्में और वेब सीरीज
15 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
दिव्या खोसला का फिल्मी सफर: शादी के बाद क्यों नहीं मिली काम की इजाज़त?