अलीगढ़। सास और दामाद का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। लेकिन दामाद के परिजनों ने उसके खिलाफ एक सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि दोनों गुजरात या उत्तराखंड में छिपे हो सकते हैं। पुलिस की टीमें जल्द यहां जाएंगी।
लगभग 40 साल की अनीता देवी के साथ फरार होने 25 साल के राहुल के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मडराक के मनोहरपुर कायस्त की युवती की शादी दादों निवासी युवक के साथ 16 अप्रैल को होनी तय हुई थी। इससे पहले ही राहुल युवती की मां अनीता को अपने साथ भगाकर ले गया। अब राहुल के पिता ने कहा है कि जब बेटे की सास उनके घर पर आई, तो उसे 2 ताबीज बांधे थे। इसके बाद वशीकरण की वजह से बेटे का व्यवहार बदल गया। समधन पीली चिट्ठी में ये ताबीज लेकर आई थी।
5 दिन तक रुकी थी घर
सूत्रों के मुताबिक दोनों के पास करीब 5 लाख रुपये के आभूषण और 3.50 लाख रुपये कैश हैं। युवक के पिता व बहनोई को मडराक पुलिस पूछताछ के लिए बुला चुकी है। दोनों परिवार सकते में हैं। महिला की बेटी और युवक के पिता ने दोनों से सभी रिश्ते तोड़ने की बात कही है। दोनों परिवार चाहते हैं कि कैश और जेवर पुलिस उनको वापस करवा दे। चुकी है।
पुलिस के अनुसार दोनों के बारे में सटीक जानकारी जुटाई जा रही है। युवक के पिता ने अनुसार सास ने ही बेटे को बरगलाया। बेटे की तबीयत खराब होने पर हालचाल जानने के बहाने सास उनके घर 5 दिन तक रुकी थी। बेटे को एक ताबीज कमर और दूसरा ताबीज गर्दन में बांधा था। गायब होने के बाद उनको पता लगा कि सास ने उसका वशीकरण किया था।
दामाद को बेदखल करेगा परिवार
पुलिस को शक है कि दोनों को भगाने के पीछे दोस्तों का हाथ है। इसलिए कुछ दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। युवक के पिता के अनुसार बेटे को वे बेदखल करेंगे। उसने शर्मनाक काम किया है।
सूत्रों के मुताबिक राहुल का उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी बहनोई पुलिस के रडार पर है। राहुल-अनीता की लोकेशन भी पहले उत्तराखंड मिली थी। वहीं, महिला के पति के मुताबिक होने वाले दामाद ने उनको फोन पर धमकी दी है। राहुल ने कहा कि 19 साल हो चुके, तुमने अपनी पत्नी का खूब उत्पीड़न किया। अब भूल जाओ, वरना पूरे घर को वीरान कर दूंगा। इसके बाद फोन कट गया था।
You may also like
Amazon Deals: OnePlus 13R Price Drops with 12GB RAM – Check Offers and Full Specs
MI vs SRH: मैच में मुंबई के खिलाड़ी ने किया नियमों का उल्लंघन, अंपायर से हुई गलती
Kesari Chapter 2 Dilreet Gill Kon Hai: दिलरीत गिल कौन हैं?
Rajasthan: विधायक डांगा के लेटर लीक मामले में गरमाई सियासत, ज्योति मिर्धा ने गजेंद्र सिंह खींवसर को बता दिया पुत्र मोह में.....
एक के बाद एक हुए 6 धमाकों से दहला भीलवाड़ा-जयपुर हाईवे! 100 फीट तक उठी आग की लपटें, VIDEO वायरल