भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से चुनावी जंग लड़ रही हैं. लेकिन मैदान में वो पूरी तरह अकेली पड़ गई हैं. ना पति का साथ है, ना इतने पैसे कि जोरदार प्रचार कर सकें.
इस मुश्किल में ज्योति ने इंस्टाग्राम पर QR कोड पोस्ट करके जनता से मदद मांगी है. उन्होंने लिखा कि जितना बन पड़े, उतना पैसा भेजकर चुनावी मुहिम को मजबूत करें.
खाली पॉकेट, भरपूर हौसला?अपने पोस्ट में ज्योति ने दिल की बात खोलकर रख दी. वो निर्दलीय उम्मीदवार हैं और पति से अलगाव के बाद जनता ही उनका आखिरी सहारा है. बैंक डिटेल्स शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – राम और कृष्ण जैसे अवतारों को भी समाज का दंश झेलना पड़ा. मैं तो साधारण महिला हूं, फिर भी दोषी ठहराई जाती हूं. कुछ लोग मेरे आंसुओं को नाटक बताते हैं. लेकिन लाखों पीड़ित महिलाओं की आवाज बनने के लिए काराकाट से लड़ रही हूं.
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. इस मुहिम को मजबूत करने में मदद करें. QR कोड पर जितना हो सके भेजें. मैं आपकी बेटी-बहन हूं, काराकाट का दामन कभी नहीं छोड़ा. सुख-दुख में साथ रही. आज अपनी बेटी से मदद मांग रही हूं.”
ट्रोलर्स को समर्थकों ने दी क्लासज्योति के इस साहसी कदम पर कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्रोलिंग पर उतर आए. कोई कह रहा – नया तरीका है पैसे ऐंठने का. कोई पूछ रहा – 18 लाख की संपत्ति है फिर क्यों मांग रही हो? लेकिन समर्थक भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए लिखा – मदद करनी है तो करो, ज्ञान बांटने की जरूरत नहीं.
गौरतलब है कि ज्योति और पवन सिंह की शादी में खटास चल रही है. दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं और तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है.
You may also like

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम

डोपिंग में फंसी मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक रूथ चेप्नगेटिच, तीन साल के लिए बैन

धमतरी : अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी ग्रहण करने जगदीश मंदिर में भक्तों का लगा रहा तांता




