उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को सैलरी में बंपर इजाफे का तोहफा देने वाली है। यह बढ़ोतरी न सिर्फ कर्मचारियों की जेब को राहत देगी, बल्कि महंगाई से लड़ने में भी उनकी मदद करेगी।
कब से लागू होगी सैलरी बढ़ोतरी?सूत्रों की मानें तो अगले साल यानी 2026 में 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनवरी 2026 से यह नया वेतन आयोग लागू हो सकता है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा कर सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इस बार बढ़ोतरी होगी और भी बड़ीरिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार 8वें वेतन आयोग में वेतन और पेंशन में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर को लेकर अनुमान है कि यह 2.45 तक हो सकता है। इससे न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 30,000 रुपये तक हो सकता है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तय होता है, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 51,480 रुपये तक पहुंच सकती है। यानी इस बार की बढ़ोतरी पिछले वेतन आयोग से कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है।
पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा8वां वेतन आयोग लागू होने पर करीब 44 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग में 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था, जिससे वेतन में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इस बार बढ़ोतरी उससे कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है।
नई स्वास्थ्य बीमा योजना की भी चर्चाएक्सपर्ट्स का कहना है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद न सिर्फ सैलरी में बढ़ोतरी होगी, बल्कि सरकार एक नई स्वास्थ्य बीमा योजना भी ला सकती है। उत्तर प्रदेश में भी इस योजना को लागू करने की संभावना है। इसे लेकर अभी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
8वें वेतन आयोग का ताजा अपडेट8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान सरकार ने जनवरी में ही कर दिया था, लेकिन अभी तक इसका गठन नहीं हुआ है। कई औपचारिकताएं पूरी करने में समय लग सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि नया वेतन आयोग लागू होने में कुछ देरी हो सकती है। जब तक आयोग की ओर से सैलरी बढ़ोतरी की सिफारिश नहीं की जाती, तब तक कोई ठोस जानकारी देना जल्दबाजी होगी।
You may also like
Rajasthan: कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन, वासुदेव देवनानी ने दी हिदायत
मुख्यमंत्री आवास योजना में जियो टैगिंग शुरू, लाभार्थियों के मकानों की प्रगति और स्थान की होगी निगरानी
अमित शाह ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, राजभवन में की समीक्षा बैठक
अधिवक्ता पर केस दर्ज होने के विरोध में साथी वकील लामबंद, डीएम पोर्टिको में प्रदर्शन
सोहा अली खान ने फिटनेस पर दिया जोर, साझा किया पुल-अप्स का सफर