बिहार की सियासत में इन दिनों आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल मची हुई है। आरजेडी के दिग्गल तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने में हो रही देरी पर सवाल उठाए हैं। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने सीधे जेपी नड्डा को निशाने पर लिया।
तेजस्वी का तीखा प्रहारतेजस्वी ने कहा, “जेपी नड्डा जी ये बताएं कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कब तय होगा। देरी क्यों हो रही है। आरजेडी, लालू यादव और हम लोगों को गाली दिए बगैर इन लोगों का बाज़ार थोड़े चलने वाला है। बिहार के एक फ़ीसदी लोग भी जेपी नड्डा को नहीं जानते हैं।” उनका ये बयान बीजेपी के लिए करारा तंज माना जा रहा है। तेजस्वी का मानना है कि बिना हमला बोले बीजेपी का राजनीतिक बाजार नहीं चलेगा।
बिहार में नेताओं का दौराइसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर से बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे। यहां वे बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक करेंगे। ये बैठक चुनावी रणनीति पर केंद्रित बताई जा रही है। बिहार में चुनावी माहौल गर्माने लगा है।
चुनावी सरगर्मियां जोरों परबिहार में इस साल के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की सरगर्मियां और बयानबाजियां तेज हो गई हैं। बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी सभी अपनी-अपनी रैलियां कर रही हैं। हर तरफ चुनावी जंग छिड़ी हुई है, और हर पार्टी जीत के लिए कमर कस रही है।
You may also like
ज्योति सिंह ने पवन सिंह को दिया मीडिया के सामने आने का चैलेंज, कहा-चार दीवारी में नहीं होगी कोई बात
Golden River: इस नदी में बहता है` सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं
मप्रः राजधानी भाेपाल में दाे दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस आज से
मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी शुरू, कमजोर पड़ा सिस्टम, अगले दो दिन तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज` खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल