Next Story
Newszop

चंद्रमा से भी करीब आया ऐस्टरॉइड, NASA बोली- बाल-बाल बची दुनिया!

Send Push

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने ताजा बयान में खुलासा किया है कि एक विशालकाय ऐस्टरॉइड की चपेट में आने से हमारी धरती बाल-बाल बची है। नासा की नई खोज के अनुसार, 2025 QD8 नाम का यह ऐस्टरॉइड बुधवार यानी 3 सितंबर को धरती के बेहद करीब से गुजरा। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दुर्लभ नजारा देखने लायक था।

नासा ने बताया कि यह ऐस्टरॉइड चंद्रमा से भी ज्यादा करीब से होकर गुजरा। लेकिन अच्छी बात यह रही कि इससे धरती पर कोई खतरा नहीं हुआ। नासा के मुताबिक, यह ऐस्टरॉइड पृथ्वी से लगभग 135,500 मील यानी 218,000 किलोमीटर की दूरी से निकला.

अंतरिक्ष में छिपे खतरे
नासा लगातार ऐसे ऐस्टरॉइड्स पर नजर रखती है, जो धरती के करीब आ सकते हैं। यह घटना हमें याद दिलाती है कि ब्रह्मांड में कितने रहस्य छिपे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों की सतर्कता से हम सुरक्षित रहते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now