चौथा आरोपी गिरफ्तार
पलवल, 15 मई . जिले के उपमंडल हथीन के बहीन थाना पुलिस ने डिपो होल्डर से फिरौती मांगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बुजुर्ग को बंधक बनाकर पीटा और फिरौती की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. मिली जानकारी के अनुसार मालुका गांव के रहने वाले नसरू को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि रनियाला खुर्द के 60 वर्षीय डिपो होल्डर ने 17 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि 15 दिसंबर को फरीदा और नसरू उनके पास आए. दोनों उन्हें विनीत के साथ लेनदेन के मामले में मदद का बहाना बनाकर उसके गांव ले गए.
50 हजार अपने खाते में ट्रांसफर करवाए .
वहां फरीदा, नसरू, विनोद, सपना और अनीता ने पीड़ित के साथ मारपीट की. आरोपियों ने उन्हें सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उन्होंने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और वीडियो बनाया. आरोपियों ने रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही पीड़ित के खाते से 50 हजार रुपए जबरन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने इस मामले में पहले ही विनीत, अनीता और फरीदा को गिरफ्तार कर लिया था. जांच अधिकारी प्रदीप कुमार की टीम अब नसरू से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और रुपए बरामद करने का प्रयास करेगी.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
कamal Haasan और Silambarasan TR की नई फिल्म 'Thug Life' का इंतज़ार
दिलजीत दोसांझ का शानदार मेट गाला डेब्यू: भारतीय संस्कृति की झलक
छाया कादम ने कांस 2025 में अपनी मराठी फिल्म 'स्नो फ्लावर' का किया प्रतिनिधित्व