भोपाल, 19 अप्रैल . भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एमपीटी डीडीएक्स सिनेमा में प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने शनिवार की रात लाइव कॉन्सर्ट में राग फेस्ट में कई फेमस गानों की प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने ‘रांझा’, ‘कबीरा’, ‘फिर ले आया’ जैसे गाने गाए, जिन्हें दर्शक भी साथ में गाते और झूमते नजर आए.
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुझे अपने से ज्यादा भोपाल वासियों की चिंता है. क्योंकि आप सभी शाम से इतनी गर्मी में बैठे हैं. यही भोपाल वासियों का प्यार हैं, जो मुझे आप तक खींच लाता हैं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा घूमी हूं, लेकिन मध्य प्रदेश मेरी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. इतनी हरियाली और विविधता मैंने कहीं और नहीं देखी.
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फेमस स्टोरी टेलर लक्ष्य माहेश्वरी ने सूफी कपड़ों में शानदार प्रस्तुति दी. उन्होंने लोगों को सूफी का अर्थ समझाते हुए कहा कि सूफी संगीत सुनने वाले लोग बीयर बार में गाने नहीं, बल्कि भगवान की इबादत करते हैं. लक्ष्य माहेश्वरी ने दर्शकों को ‘सत्य और कहानी’ की एक अद्भुत यात्रा पर ले जाते हुए यह बताया कि फिल्मों में भी सत्य को कहानी के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. उन्होंने बीच-बीच में दर्शकों से रोचक पहेलियां पूछीं और मनमोहक गीत भी सुनाए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा.
प्रस्तुति के दौरान उन्होंने गुरु-शिष्य के संबंधों और संत कबीर के विचारों पर भी प्रकाश डाला. यह कॉन्सर्ट ईको एज की टीम द्वारा आयोजित किया गया था, जो बेहद कम समय में ग्लोबल स्तर पर पहचान बना चुकी है.
तोमर
You may also like
अच्छा समय आने की 7 निशानियां, यदि आपके साथ भी हो रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश… ∘∘
इन 4 राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली होती है सोने की अंगूठी, खुल जाते हैं बंद किस्मत के ताले! ∘∘
2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
'जाट' की सफलता से गदगद सनी देओल, बोले- वादा करता हूं, 'पार्ट 2' और बेहतर होगी
तमिलनाडु : कल्लाकुरिची के सेल्वा विनयगर मंदिर में महाकुंभभिषेकम समारोह का भव्य आयोजन