-150 से अधिक महिला समूहों को केदारनाथ यात्रा से मिल रहा कारोबारदेहरादून, 05 मई . केदारनाथ यात्रा से इस वर्ष भी रुद्रप्रयाग जनपद की सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिला है. करीब 150 महिला स्वयं सहायता समूह प्रसाद निर्माण, स्थानीय उत्पादों की बिक्री, जलपान गृह संचालन और होमस्टे जैसी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इससे स्थानीय आर्थिकी को नया बल मिला है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा महिला समूहों के लिए आजीविका का मजबूत आधार बन रही है. सरकार महिला समूहों को स्टॉल, प्रशिक्षण और संसाधनों की हर संभव सहायता दे रही है. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील भी की.
केदारनाथ प्रसाद की ऑनलाइन भी खरीद की जा सकती है. इसके साथ ही उद्योग विभाग के भटवाड़ीसैंण स्थित ग्रोथ सेंटर में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति सोवेनियर के रूप में तैयार की जाती है, जिसे श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर से स्मृतिचिह्न के रूप में अपने साथ ले जाते हैं.
जिला उद्योग केंद्र रुद्रप्रयाग की ओर से संचालित इस ग्रोथ सेंटर का भी स्थानीय महिलाएं ही संचालन करती हैं. इस वर्ष अब तक पांच हजार प्रतिकृतियां तैयार की जा चुकी हैं और यह क्रम जारी है.
जखोली: जखोली ब्लॉक में करीब 50 महिला स्वयं सहायता समूह यात्रा से जुड़ा कारोबार कर रहे हैं. इसमें 30 समूह प्रसाद तैयार कर रहे हैं, जबकि 10 समूह धूपबत्ती बनाने और 10 अन्य समूह पहाड़ी उत्पादों को बेचने का काम कर रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने इन्हें दुकानें भी आवंटित की हुई हैं, जहाँ बद्री गाय का घी 1200 रुपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध है.
अगस्त्यमुनि: अगस्त्यमुनि ब्लॉक में करीब 38 महिला समूह यात्रा कारोबार से जुड़े हैं. समूह सोवेनियर बनाने से लेकर, प्रसाद पैकेजिंग और स्थानीय उत्पाद यात्रा मार्ग पर बेच रहे हैं. कुछ समूह यात्रा मार्ग पर जलपान गृह भी संचालित कर रहे हैं. इससे करीब 90 महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है.
उखीमठ: उखीमठ ब्लॉक में करीब 60 महिला समूह यात्रा से संबंधित व्यवसाय कर रहे हैं. 48 महिलाएं सीधे तौर पर प्रसाद तैयार कर रही हैं, जबकि शेष सोवेनियर निर्माण, जलपान गृह, यात्रियों को ठहराने के लिए टेंट संचालन, होमस्टे और स्थानीय उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं.
—-
/ राजेश कुमार
You may also like
युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया
बिहार में प्रेमिका ने नवविवाहिता पर किया हमला, बाल काटे और आंखों में डाला फेवीक्विक
ससुर से कराया हलाला, कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बन गई ये मुस्लिम महिला▫ 〥
बुलंदशहर में पति ने दोस्तों से पत्नी का बलात्कार कराया, वीडियो देखता रहा
भागलपुर में कार्ल मार्क्स की जयंती मनायी गयी