लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की तरफ से एनेक्सी मीडिया सेंटर में Monday को वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट पवन कुमार और नरेंद्र कुमार “पृथ्वी” के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया.
मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि पवन कुमार और पृथ्वी जैसे प्रतिभाशाली फोटो जर्नलिस्टों का जाना मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. समिति के सचिव भारत सिंह ने शोक सभा का संचालन करते हुए कहा कि दोनों सम्मानित फोटो जर्नलिस्ट जुनूनी और मेहनती थे. प्रदीप शाह, संजीव गोसाईं, किशन सेठ, इन्द्रेश रस्तोगी, भास्कर दुबे, मंजू श्रीवास्तव, प्रभात त्रिपाठी, दिनेश शर्मा, राजेंद्र द्विवेदी, श्रीधर अग्निहोत्री, राजीव तिवारी, ओपी मिश्रा, डी.पी. शुक्ला, अजय श्रीवास्तव ने दोनों फोटो जर्नलिस्ट के बारे अपनी स्मृतियों को साझा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.
शोक सभा में संदीप रस्तोगी, सुशील सहाय, नन्द कुमार, हृदयेश चंदेल, रीतेश यादव, स्वपन पाल, आकाश शेखर शर्मा, अविनाश मिश्र, अनिल सैनी, विजय त्रिपाठी, शेखर पंडित, पद्माकर पांडेय, संतोष कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार वर्मा, अनाम पांडेय, दया विष्ट, अजय वर्मा, राजू यादव, सुमंत शुक्ला समेत उपस्थित पत्रकारों ने सभा के अंत में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित की.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

28 अक्टूबर को भाजयुमो का युवा सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत के तहत “हर घर स्वदेशी” अभियान को देंगे नई दिशा

लंका में मुठभेड़: घायल पशु तस्कर समेत दो गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

प्रसव पीड़ा में बैलगाड़ी के झटके से कराह उठी बहू

कुणाल कोहली: कैसे बने बॉलीवुड के रोमांस किंग?

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं




