मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव के हर्दिकला जंगल में Monday शाम लगभग पांच बजे 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हाल में बरगद के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया. यह दृश्य देखते ही चरवाहों में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान मुन्ना यादव को दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक सूरज, पिपराव गांव निवासी सियाराम का पुत्र था. चर्चा है कि सूरज की एक वर्ष पूर्व गांव के दूसरे मजरे में शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सूरज परेशान रहता था. सूरज का पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर काम करता है.
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा और यदि आवश्यक हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एशिया कप : कुलदीप-बुमराह की घातक गेंदबाजी, भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया
शरीर में बुलेट की स्पीड से` बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने` ही वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
Bhilwara में नवजात से क्रूरता की सारी हद पार, खबर पढ़ कांप उठेगी आपकी रूह
हाथ मरोड़ा, मोबाइल छीना फिर जमीन पर बैठाया… रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने इंस्पेक्टर से की अभद्रता, FIR दर्ज