सोनीपत, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी
हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को निशाना
बनाया, जिससे यह साफ हो गया कि यह न केवल कायरतापूर्ण बल्कि अत्यंत अमानवीय कृत्य था.
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल
बड़ौली ने कहा कि आतंकियों को उनके इस जघन्य अपराध की सजा अवश्य मिलेगी.
बड़ौली ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और कायरतापूर्ण हमला बताते हुए
स्पष्ट किया कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे
वीर जवान इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देंगे और आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने
यह भी कहा कि धर्म पूछकर लोगों को मारना इंसानियत के खिलाफ है और इसे कभी बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा.
प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त
करते हुए कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि
अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने दोहराया
कि देश को तोड़ने वाले अलगाववादी मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. आतंक के
खिलाफ लड़ाई में न तो नरमी बरती जाएगी और न ही अपराधियों को माफ किया जाएगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
पेन बैडगले ने अपने रिश्ते और जीवनशैली में बदलाव के बारे में किया खुलासा
पहलगाम आतंकी हमला: कश्मीर पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान, 90 प्रतिशत यात्रा बुकिंग रद्द
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
India Imposes Five Major Diplomatic and Strategic Sanctions on Pakistan After Pahalgam Terror Attack
सिर्फ दीवारें नहीं, राज भी समेटे है जयगढ़ किला, वीडियो में किले में क्या है जानिए भैरव देव की अदृश्य मौजूदगी का सच