भागलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन के केबले कॉलेज के ओ रियली हाल में 14 वर्ल्ड लीडर्स समिट 2025 का आयोजन किया गया,जिसमें विश्व के 30 देशों के सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं विश्व के ज्वलंत समस्याओं पर अपने विचार रखे गए। साथ ही इस सम्मेलन में साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान एवं सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले ऐसे 100 लोगों को चयनित किया गया।
अंग क्षेत्र भागलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ अपने चिकित्सकीय कार्यों के अलावा लगातार सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हैं। डॉ सिंह जीवन जागृति सोसायटी के नेशनल प्रेसिडेंट है। साथ ही भागलपुर जिला शतरंज संघ, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष है एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भागलपुर शाखा के वाइस चेयरमैन भी हैं। साथ ही इग्नू से समाज सेवा में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहे है।
अंग क्षेत्र की जनता इनके कार्यों से काफी प्रभावित हैं और स्तब्ध है कि एक व्यस्त चिकित्सक होते हुए भी समाज के लिए कैसे इतना समय निकाल लेते हैं। अब इनके कार्यों की गूंज देश की सीमा से निकलकर कर विदेश की धरती तक पहुंच चुकी है।
डॉ सिंह ने बताया कि इसमें चयनित होने के लिए अपने कार्यों का प्रोफाइल भेजने के अलावा कई चरणों में ऑन लाइन साक्षात्कार का सामना करना पड़ा। डॉ सिंह ने बताया कि सोसायटी के माध्यम से सड़क दुर्घटना में बचाव एवं मदद, जल में डूबने की दुर्घटना से बचाव एवं जागरूकता, आगलगी से बचाव के उपाय, ग्रामीण जनता को बचाना, सर्पदंश में झाड़फूक, ओझा गुणी के चक्कर में नहीं पढ़कर आधुनिक इलाज लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना महिलाओं में होने वाले कैंसर को जल्द पहचानने की जागरूकता के साथ साथ हार्ट अटैक और एक्सीडेंट के उपरांत सी पी आर के द्वारा उखड़ते सांसों एवं ठहरते धड़कनों को पुनर्जागृत करने के तरीके को आम जनों को सिखाने के हमारे प्रयासों के वजह से विश्व स्तर आयोजित 14 वां वर्ल्ड लीडर्स समिट एवं सेमिनार पर हमें अवार्ड के लिए चयनित किया गया। मै यहां तक पहुंच सका इसके लिए मैं अपने परिवार खासकर पत्नी शिखा सिंह एवं जीवन जागृति सोसायटी के तमाम सदस्य गण एवं अंग क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। जिनके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग हमें मिलता रहता है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केबले कॉलेज के ओ रियली हॉल में मेयर लुईस अप्टॉन के द्वारा मोमेंटो मेडल एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का पिन प्रदान कर डॉ सिंह को बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवार्ड दिया गया। साथ ही मेयर ने कहा कि अवेयरनेस ही बदलाव का सबसे बड़ा साधन है। साथ ही बिहार जैसे राज्य से यहां तक आने पर खुशी जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
SA20 सीजन 4 की नीलामी में 541 खिलाड़ियों का महासमर, लेकिन एक भी भारतीय स्टार नहीं शामिल!
भीलवाड़ा के आसींद गांव में 30 साल बाद बह निकली खारी नदी, ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्यों छिन जाता है संतान सुख और राजयोग का फल, जब पितृ दोष बन जाता है अशुभ ग्रहों की पीड़ा का कारण
दुनिया भारत पर भरोसा करती है, बिना नाम लिए पीएम मोदी ने अमेरिका को दिया संदेश
बप्पा से आशीर्वाद, माथे पर तिलक... सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की MPCA में ताजपोशी, पिता ज्योतिरादित्य ने लुटाया प्यार