नई दिल्ली, 30 अप्रैल . केन्द्र सरकार ने मेघालय के मावलिंग्खुंग से असम के पंचग्राम तक 166.80 किमी लंबे ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (एनएच-6) की मंजूरी दे दी है. परियोजना मेघालय में 144.80 किमी और असम में 22.00 किमी शामिल है. परियोजना की कुल पूंजी लागत 22,864 करोड़ रुपये आंकी गई है.
परियोजना प्रमुख परिवहन मार्गों जैसे एनएच-27, एनएच-106, एनएच-206 और एनएच-37 के साथ एकीकृत होगी. इससे गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर, डिएंगपासोह, उमलुंग, फ्रमर, ख्लियरियात, रताचेरा, उमकियांग और कलैन को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उक्त फैसले को मंजूरी प्रदान की. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुधवार को फैसले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी, जिससे उद्योगों का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सरकार के अनुसार इससे गुवाहाटी से सिलचर जाने वाले ट्रैफिक के लिए सेवा स्तर में सुधार होगा. त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स दक्षता में वृद्धि होगी. मेघालय में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. पूर्वोत्तर के दर्शनीय स्थल आपस में जुड़ेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव
जींद : एंबुलेस चालक पर हमले के विरोध में कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर: पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व : श्याम सिंह राणा