राजगढ़ एवं सीहोर में भी किसान सम्मेलन में शामिल होंगे
भाेपाल, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव आज Saturday को सुबह से देर शाम तक किसान भाइयों के बीच रहेंगे और उनके साथ धनतेरस मनाएंगे. Chief Minister Saturday को Chief Minister निवास में आयोजित किसान सम्मेलन में किसान भाइयों से सीधा संवाद भी करेंगे. इसके बाद राजगढ़ जिले के ब्यावरा और सीहोर जिले के बिलकिसगंज झागरिया में आयोजित किसान सम्मेलनों में शामिल होकर किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि Chief Minister डॉ. यादव ब्यावरा में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को 277 करोड़ रुपये की राहत राशि का अंतरण करेंगे एवं 33 करोड़ रुपये की लागत की ब्यावरा नगर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे. Chief Minister डॉ. यादव यहां 193 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. बाद में Chief Minister डॉ. यादव सीहोर जिले के बिलकिसगंज झागरिया में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और यहां जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को फसल क्षति की 118 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खाते में अंतरित करेंगे.
Chief Minister निवास में किसान सम्मेलन
Chief Minister डॉ. यादव आज Saturday काे सुबह Chief Minister निवास परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों के बीच उनसे उनके हित की बात करेंगे. किसानों से संवाद में Chief Minister राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के विकास की दिशा में उठाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कदमों और नवाचारों पर भी प्रकाश डालेंगे. Chief Minister डॉ. यादव किसानों के साथ धनतेरस और दीपावली पर्व की शुरुआत करेंगे. किसान भाई सोयाबीन की फसल को भावांतर योजना के दायरे में लाने की युगांतकारी पहल के लिए Chief Minister डॉ यादव का आभार भी व्यक्त करेंगे. इस किसान सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिलों के करीब 2500 से अधिक प्रगतिशील किसान शामिल होंगे.
किसान सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देना और उन्हें योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी किसानों को योजना की प्रक्रिया, पात्रता तथा लाभ वितरण से संबंधित विस्तृत जानकारी देंगे. भावांतर योजना के तहत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसान 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक अपनी फसल कृषि उपज मंडियों में विक्रय कर सकेंगे. राज्य सरकार द्वारा योजना में पात्र किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में भावांतर की राशि फसल विक्रय के 15 दिन के भीतर सीधे जमा कर दी जाएगी. ई-उपार्जन पोर्टल पर भावांतर योजना के लिए किसानों का पंजीयन कार्य 17 अक्टूबर तक पूरा किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे.
किसान सम्मेलन के मुख्य आकर्षण
– भावांतर योजना की विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण.
– Chief Minister द्वारा किसानों से सीधा संवाद.
– कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन.
– किसान सम्मेलन में सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों की जानकारी भी दी जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
छठ से पहले भक्ति गीत 'नइहर के छठिया' रिलीज, ब्यूटी पांडे की मधुर आवाज ने मोहा श्रोताओं का मन
कप्तान गिल ने रोहित-कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमारे बीच कुछ...
छत्तीसगढ़: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर जताई खुशी, पीएम मोदी और अमित शाह को दिया श्रेय
CMAT 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू: जानें कैसे करें आवेदन
IBPS SO 2025 Preliminary Results Announced: Check Your Status Now