अररिया 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
अररिया में बहने वाली नदियां के जलस्तर में बुधवार को कमी आई है.
दो दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिले में बहने वाली नदी परमान, बकरा, रतुआ, सुरसर, नूना सहित अन्य नदियों के जलस्तर में कमी देखी जा रही है. लेकिन बाढ़ के हालात अभी भी नरपतगंज, फारबिसगंज, कुर्साकांटा, सिकटी, जोकीहाट आदि प्रखंडों में बना हुआ है.
नदियों के पानी के सड़क पर बहने के कारण कई स्थानों पर सड़क संपर्क भंग हो गया है. फारबिसगंज के पिपरा, अमहारा सहित कुर्साकांटा प्रखंड में भोड़हा हलधरा पथ लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के निकट टूट गया है, जिससे आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
सड़क से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई है. बाढ़ के पानी से सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर जाने में पीड़ितों को परेशानी हो रही है. ईधर जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित प्रखंड के अंचलाधिकारी को बाढ़ हुए क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद अंचलाधिकारी समेत राजस्व कर्मचारी गांव गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने में लग गए हैं. दूसरी ओर बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से अब तक किसी तरह की सहायता नहीं दिए जाने से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश गहराता जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
CWC 20225: बेथ मूनी और अलाना किंग की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से रोंदा, अंकतालिका में पहुंची पहले पायदान पर
कौन से धर्म के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ` देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, अयोध्या भारत की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक
हार्वेस्ट के साथ समझौते के जरिए एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने रिटेल ऑपरेशंस का किया विस्तार
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अभी तक नहीं आई कोई अपील : बिहार सीईओ