जालौन, 18 अप्रैल . कोंच कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार काे जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाईयों ने जहर खा लिया. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्राम सिमरिया निवासी भिरई ने अपनी जमीन के पांच हिस्से अपने पुत्रों के बीच बराबर बांट दी थी. एक हिस्सा अपने पास रख लिया था. बाद में भिरई ने यह हिस्सा बेटी के पति रामकिशोर के नाम कर दिया था. भिरई की मृत्यु के बाद अन्य पुत्रों छोटेलाल, देवी दयाल, भंवर सिंह और सुरेंद्र ने रामकिशोर के खिलाफ सिविल कोर्ट और एसडीएम अदालत में मुकदमा दायर कर दिया, जो विचाराधीन है.
रिश्तेदार मातादीन की छोटी पुत्री की शुक्रवार काे शादी है. इसी दौरान सुरेंद्र और भंवर सिंह ने जमीन वापस पाने की निराशा में जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि भंवर सिंह का इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही कोंच सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी और कोतवाल विजय कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. सीओ ने बताया कि जमीन विवाद के चलते सगे भाई सुरेंद्र और भंवर सिंह ने जहर खा लिया था. इसमें सुरेंद्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम