मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ गाँव में शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे कबाड़ी की दुकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
हरगढ़ निवासी 28 वर्षीय बादी अली पुत्र शहाबुद्दीन रोज की तरह सुबह 10 बजे गाँव स्थित कबाड़ी की दुकान पर काम करने गया था। इसी दौरान दुकान के टिन शेड में करंट प्रवाहित हो रहा था। अनजाने में जैसे ही उसने टिन को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही तड़पने लगा।
आनन-फानन में उसे पीएचसी सर्रोंई ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर पुनीत अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर पहुँचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि परिवारजन शव का पंचायतनामा या पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Ambikapur News: मरीज को चढ़ा था ऑक्सीजन, सिलेंडर खींचकर स्ट्रेचर से पार कराई सड़क, मददगार नर्स को भी मिला नोटिस
प्रमुख सचिव राजस्व उप्र बतायें, उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया
एडीसी में एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स के चयन पर लगी रोक हटी, याचिका खारिज
दिल्ली विधानसभा 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के लिए तैयार : विजेंद्र गुप्ता
अज़रबैजान से रामगढ़ लाए गए कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को भेजा गया जेल