अगली ख़बर
Newszop

जेवीएम श्यामली स्कूल में छात्र परिषद गठित

Send Push

रांची, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) श्यामली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को कक्षा 11 वीं से छात्र प्रतिनिधि परिषद (एसआरसी) का गठन किया गया. गठित छात्र प्रतिनिधि परिषद में शिवांश शौर्य पाठक (11एम) को बालक वर्ग में और लारिसा पटनायक (11सी) को बालिका वर्ग में स्कूल उप-Captain (अकादमिक्स) चुना गया है.

इसी प्रकार हर्ष कुमार (11डी) और सोनल साक्षी (11एफ) ने क्रमशः बालक और बालिका वर्ग के स्कूल उप-Captain (स्पोर्ट्स) का पद संभाला है.

विभिन्न गतिविधियों के सुचारू संचालन करने के लिए शिवायन महापात्रा (11बी) और जानवी मुंजाल (11बी) को स्कूल संयुक्त समन्वयक (अकादमिक्स) नियुक्त किया गया है. वहीं खेलकूद समन्वय के लिए गर्व गंभीर (11ए) और जोआना तिर्की (11ए) को स्कूल संयुक्त समन्वयक (स्पोर्ट्स) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नवनियुक्त छात्रों ने कहा कि उन्हें मिली कार्य दायित्व का ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे.

इस अवसर पर प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी न केवल स्कूल के प्रतिनिधि हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श भी हैं. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए, अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे. और अपने सहपाठियों के लिए एक प्रेरणा बनेंगे.

मौके पर उपप्राचार्य बीएन झा, संजय कुमार, अनुपमा श्रीवास्तव, उच्च माध्यमिक प्रभाग प्रभारी एके सलूजा, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष एलएन पटनायक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें