पटना, 23 मई . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 मई को दिल्ली जाएंगे. वहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से होगी. यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब इसी महीने के अंत में मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं.
दरअसल, 25 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होगी. इसमें राजग शासित मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. केंद्र की राजग सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उसे लेकर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी. उसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली जाएंगे और रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे.
दिल्ली में 25 मई को 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी, इसमें सुशासन, नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई, जातीय जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर गए थे.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
परेश रावल ने Hera Pheri 3 से बाहर निकलने पर 11 लाख रुपये लौटाए
एनसीपी (एसपी) ने 'दहेज मुक्त महाराष्ट्र-हिंसा मुक्त परिवार' अभियान की घोषणा की
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी : विदेशी छात्रों के समर्थन में राघव चड्ढा, ट्रंप के प्रतिबंध को बताया गलत
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...