Next Story
Newszop

पहलगाम आतंकी हमले से व्यथित पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन

Send Push

जयपुर, 29 अप्रैल .

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से समूचे देश में शोक और आक्रोश की लहर है. इस आतंकी वारदात में आम नागरिकों की नृशंस हत्या ने हर संवेदनशील मन को झकझोर कर रख दिया है. अब इस दुखद घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अपने जन्मदिन (तीन मई) को नहीं मनाने का निर्णय किया है.

गहलोत ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि

“पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है. परिवार के साथ सुखद समय बिताने के उद्देश्य से गए लोगों के लिए यह यात्रा एक जीवन भर का दुख दे गई. अभी तक उन परिवारों की मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है जिनके परिजनों को उनके सामने मार दिया गया.”

उन्होंने लिखा कि इस वर्ष तीन मई को वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों, समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भी किसी भी प्रकार के आयोजन से परहेज करने की अपील की है. गहलोत ने आग्रह किया है कि यदि किसी ने उनके जन्मदिन को लेकर कोई आयोजन प्रस्तावित किया हो तो उसे रक्तदान शिविर, सेवा कार्य अथवा शांति प्रार्थना जैसे स्वरूप में बदल दें.

गहलोत ने आगे लिखा कि

“यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”

गौरतलब है कि पहलगाम हमले को लेकर देशभर में रोष है. अनेक सामाजिक, राजनीतिक संगठनों और आमजन ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now