वंदे मातरम गान राष्ट्र के प्रति गौरव, एकता व सम्मान की भावना का करेगा पुनर्जागरण
गोरखपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) l Indian जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने कहा कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के नियमित गायन का निर्णय न केवल सराहनीय है, बल्कि यह राष्ट्रभावना को सशक्त करने वाला है. यह गीत भारत की आत्मा का स्वर है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौर में देशभक्ति की अग्नि प्रज्वलित की थी. अब जब Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने इसे विद्यालयों में प्रतिदिन गाए जाने का निर्णय लिया है, तब यह भावी पीढ़ी के मन में राष्ट्र के प्रति गौरव, एकता और सम्मान की भावना को पुनर्जीवित करेगा.
गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए मीडिया प्रभारी दीक्षित ने मीडिया से मुखातिब हुए इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि वंदे मातरम् का गायन किसी धर्म, जाति या वर्ग विशेष से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह भारत माता के प्रति समर्पण और आभार की अभिव्यक्ति है. उन्होंने कहा कि इस गीत का विरोध करना राष्ट्र की अस्मिता का अपमान है. जिन दलों और व्यक्तियों को वंदे मातरम् गाने में समस्या है, उन्हें देश की मिट्टी से प्रेम और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का स्मरण करना चाहिए.
दीक्षित ने वंदे मातरम के गायन का विरोध करने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कुछ तथाकथित सेक्युलर नेता सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति के कारण राष्ट्रगीत का भी विरोध कर रहे हैं. यह वही मानसिकता है जिसने वर्षों तक राष्ट्र के गौरव प्रतीकों को राजनीतिक नजरिए से देखा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह निर्णय आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करेगा और यही नया Uttar Pradesh, नया भारत की दिशा में एक निर्णायक कदम है.
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा की सरकार भारत की संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र गौरव के प्रतीकों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में Uttar Pradesh आज न केवल विकास के पथ पर अग्रसर है, बल्कि सांस्कृतिक चेतना के नवजागरण का भी केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ गाने में जिनको समस्या है, वे आत्मचिंतन करें क्योंकि भारत में रहकर भारत माता के प्रति सम्मान व्यक्त करना हमारा गौरव है, अपराध नहीं. इस मौके पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पाण्डेय नवीन मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

हाफिज बनने चला था… बन गया 'आतंकी'! गुजरात ATS की गिरफ्त में UP का नौजवान, माँ बोली: “मेरा बेटा बेगुनाह है!”

कांग्रेस की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता: हरीश चौधरी

बिहार चुनाव के मैदान में यूपी के सियासतदानों का दम, योगी से अखिलेश तक... एक्जिट पोल रिजल्ट ने दिखाई तस्वीर?

दिल्ली विस्फोट: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Bihar Opinion Polls: एग्जिट पोल्स में फिर एनडीए की सरकार, सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए फिलहाल CM बनना एक सपना





