नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका लगा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 15 रुपये का इजाफा किया गया है, जो अब 1580 रुपये से बढ़कर 1595 रुपये हो गया है. कोलकाता में यह सिलेंडर 16 रुपये रुपये महंगा होकर अब 1700 रुपये में उपलब्ध है.
इसी तरह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब मुंबई में 16 रुपये बढ़कर 1547 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में यही सिलेंडर 16 रुपये महंगा हो गया है, 1754 रुपये में मिल रहा है.
हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सिलेंडर दिल्ली में 853.00 रुपये, कोलकाता में 879.00 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ये बढ़ोतरी होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों की जेब पर असर डाल सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
प्रियंका गांधी ने देशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं, मां सिद्धिदात्री से सुख-समृद्धि की कामना
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल राउंड 3 : कारी मोटर स्पीडवे पर 4-5 अक्टूबर के बीच हाई-वोल्टेज एक्शन
रईस खानदान का ये फ्लॉप एक्टर सीईओ बनकर चलाते हैं ₹10,000 करोड़ की कंपनी, कमाई के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को देते हैं टक्कर
Uttar Pradesh: बहू को अकेली देख बिगड़ी ससुर की नियत, फिर करने लगा…
अब शेयर के बदले मिलेगा ज्यादा लोन, पड़ोसी देशों में भी भारतीय रुपए का दबदबा बढ़ाने के लिए RBI ने दी खास मंजूरी