– हादसे में 10 लाेग घायल, छह की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर – Chief Minister याेगी ने हादसे का लिया संज्ञान, अधिकारियाें काे दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के लखीमपुर खीरी जनपद में sunday सुबह रोडवेज बस और एक कार में टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए. इनमें छह लोगों की हालत गंभीर होने पर लखनऊ भेजा गया है. सूचना के बाद जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और Superintendent of Police संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
वहीं, Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने घटना के संबंध में बताया कि sunday सुबह एक रोडवेज बस यहां से लखनऊ जा रही थी. वही, सीतापुर से 15 सवारियों को लेकर एक कार जनपद की ओर आ रही थी. सड़क की एक दिशा पर काम हो रहा था तो दूसरी दिशा से ही वाहन आ जा रहे थे.
लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान एलआरपी निवासी गुड्डू उर्फ सुनील, पिपर झाला निवासी सरफराज, बहराइच का रामशंकर, बुद्धराम उर्फ बुद्धू और एक अज्ञात की मौत हो गई है. शेष घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. इनमें छह की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है. शेष लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि मैं और एसपी साहब अस्पताल में घायलों का हालचाल लेने के बाद घटनास्थल का मौका मुआयाना करेंगे. आगे से ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए जो भी कार्य करना होगा वो किया जाएगा. घायलों में सलमान उसकी पत्नी बबली और बेटा नाज के साथ ही पुष्पा, दिलकुश, रामलाल और शारदा का नाम सामने आया है. —————————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Entertainment News- रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं है आपने, आइए जानते हैं इनके बारे में
Health Tips- रस्सी कूदने से स्वास्थ्य के मिलते हैं ये फायदे, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- खाना खाने के बाद हरी इलायची खाने से मिलते है ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
क्या है ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की नई योजना
अक्टूबर 2025 में धूम मचाने आ रहे Vivo X300 Pro, OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे धमाकेदार स्मार्टफोन