डेहरी आन सोन, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में रोहतास जिले के सात विधानसभा में अंतिम दिन आज 74 अभ्यर्थी ने नामांकन कियाl झारखण्ड पुलिस ने नामांकन के बाद राजद के प्रत्याशी संतोष साह को गिरफ्तार कर लिया l
नामांकन करने वालो मे कांग्रेस के टिकट पर करगहर से निवर्तमान विधायक संतोष कुमार मिश्र, सासाराम से राजद के सत्येन्द्र साह, जसुपा से विनय कुमार सिंह, आप से मो अमान, डेहरी से राजद के गुड्डू चदवंशी, दिनारा से राजेश यादव प्रमुख रूप से शामिल है.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया lइसके अलावा अन्य क्षेत्रीय दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे भी लोगों ने नामांकन किया है.
अंतिम दिन होने के कारण समाहरणालय के डेहरी, सासाराम व डेहरी के अनुमंडल कार्यालय परिसर मे पूरे दिन गहमा-गहमी रही.
एक सप्ताह चले नामांकन मे जिले मे 119 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. चेनारी सुरक्षित से 19, सासाराम से 25, करगहर से 13, दिनारा से 15, धोखा से 11, डेहरी से 21 व काराकाट से 15 नामांकन किया गया है. मंगलवार से नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. जबकि 23 को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह बांटा जाएगा.
एसपी रौशन कुमार के अनुसार झारखण्ड के गढ़वा कोर्ट ने 2004 में निर्गत स्थाई वारन्टी राजद प्रत्याशी सतेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था l
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
टाटा मोटर्स ने त्योहारी अवधि में एक लाख से अधिक यात्री वाहनों की आपूर्ति की
मप्र के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध परंपरा दहकती ज्वाला के साथ हुई जीवंत
Sports News- रोहित और कोहली किसने मारे हैं ज्यादा चौके और छक्के, जानिए पूरी डिटेल्स
Sports News- ये भारतीय खिलाड़ी हुए हैं सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट, जानिए इनके बारे में
बीजेपी के 'ट्रबलशूटर' अमित शाह ने एक ही दौरे से कैसे NDA को दे दी राहत भरी खबर, जान लें पूरा मामला