बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूरोप के चेक गणराज्य में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है।
बीकानेर निवासी भारत के स्टार तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस के तीरंदाज Guerin Maxime को 145-149 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान श्याम सुंदर के हर निशाने पर भारत माता की जय के उद्घोष से स्टेडियम गूंज उठा। यह जीत भारत के लिए गर्व का क्षण है। श्याम सुंदर 2025 में लगातार दूसरी बार प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चैंपियन बने हैं। इससे पूर्व उन्होंने थाईलैंड में आयोजित एशिया कप में भी स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ, श्याम सुंदर ने कंपाउंड कैटेगरी की टीम स्पर्धा में भारत के राकेश कुमार के साथ मिलकर भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
वहीं, राजस्थान के बीकानेर जिले के धनाराम गोदारा ने रिकर्व कैटेगरी टीम स्पर्धा में भारत के हरविंदर सिंह के साथ स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और देश का नाम रोशन किया।
श्याम सुंदर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राजस्थान क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन, राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, एवं राजस्थान ओलंपिक संघ व तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने उन्हें और उनके कोच अनिल जोशी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
प्राइमरी मार्केट में जमकर निवेश कर रहे एफआईआई, अगस्त में की 40,305 करोड़ रुपए की खरीदारी
तमिलनाडु 1 सितंबर से कैदियों के पुनर्जनन के लिए 'पायलट काउंसलिंग' योजना शुरू करेगा
किश्तवाड़ के वारवान में बादल फटने की घटना, CM अब्दुल्ला ने राहत, पुनर्वास सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
(अपडेट) चीन के तियानजिन में एससीओ के इतर में मोदी-शी की अहम वार्ता
भारत-चीन सीमा के ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर पुल बहा, कई गांवों का संपर्क कटा