श्रीनगर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस मुख्यालय ने अर्धवार्षिक दरबार मूव के मद्देनजर 1 और 2 नवंबर को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की है.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) विवेक गुप्ता द्वारा जारी एक परामर्श के अनुसार 1 और 2 नवंबर, 2025 को केवल नीचे की ओर यातायात (श्रीनगर से जम्मू) की अनुमति होगी ताकि श्रीनगर स्थित नागरिक सचिवालय से जम्मू तक महत्वपूर्ण अभिलेख ले जाने वाले सरकारी अधिकारियों और काफिलों की आवाजाही सुगम हो सके. बयान में कहा गया है कि इन दो दिनों में जम्मू से श्रीनगर की ओर भारी मोटर वाहनों, अर्धसैनिक बलों या अन्य सरकारी काफिलों सहित किसी भी प्रकार के ऊपरी यातायात ( जम्मू से श्रीनगर )की अनुमति नहीं होगी.
पुलिस ने कहा कि यह प्रतिबंध आधिकारिक काफिलों के सुरक्षित और सुचारू मार्ग को सुनिश्चित करने और राजमार्ग पर भीड़भाड़ से बचने के लिए एक अस्थायी उपाय है. श्रीनगर, रामबन, उधमपुर और जम्मू में यातायात नियंत्रण कक्ष स्थिति पर नज़र रखने के लिए चौबीसों घंटे चालू रहेंगे. वाहन चालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएँ और उक्त तिथियों पर अनावश्यक आवाजाही से बचें. आपातकालीन या आवश्यक यातायात की अनुमति केवल यातायात मुख्यालय से पूर्व अनुमोदन के बाद ही दी जाएगी. जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अधिकारियों के साथ सहयोग करें और अपनी सुविधा और सुरक्षा के लिए सलाह का पालन करें.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
 - 'मेरा ब्रेकअप हुआ है…', कर्मचारी ने CEO को लिखा ऐसा मेल तुरंत मिली छुट्टी
 - Historic Win : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट के पन्नों में दर्ज हुई स्वर्णिम जीत
 - बच्चों के चिड़चिड़े और जिद्दी स्वभाव से परेशान हैं? आज़माएं ये आसान और असरदार तरीके, पहले दिन से ही दिखेगा फर्क
 - 2ˈ दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई﹒
 - 'ऑपरेशन सुदर्शन चक्र' में बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 9.9 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार





