चार मेधावी छात्रों का जिले की टॉपटेन सूची में चयन पर हर्ष सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज का टॉप टेन में एक छात्र भी शामिलहमीरपुर, 25 अप्रैल . शुक्रवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर जारी होते ही मेधावियों में खुशी की लहर छा गई. चित्रगुप्त इंटर कालेज राठ के चार बच्चों ने जिले की टॉपटेन सूची में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया. वहीं सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के एक छात्र ने जिले की टॉप टेन सूची में 7वां स्थान प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन किया. इसी तरह से दीनदयाल इंटर कालेज चिकासी के होनहारों ने जिले का नाम रोशन किया.
हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के होनहार छात्र आदर्श पुत्र दिनेश चंद्र ने 92.83 फीसदी अंक पाकर जिले की टॉपटेन सूची में 7वां स्थान दर्ज कराया. छात्र ने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया. इसी तरह से कस्बे के चित्रगुप्त इंटर कालेज के होनहार छात्र प्रशून कुमार ने 92.67 फीसदी अंक पाकर जिले में 8वां, दीपेंद्र कुमार ने 92.50 फीसदी अंक पाकर जिले में 9वां, नंदिनी सिंह ने 92.50 फीसदी अंक पाकर 9वां स्थान और अखिल कुमार ने 92.33 फीसदी अंक पाकर जिले की टॉप टेन सूची में 10वां स्थान पाया. सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के होनहार छात्र कार्तिकेय पुत्र मूलचंद्र ने 89.66, प्रशांत ने 88.83, प्रिंश ने 88.16, पियूष मिश्रा ने 87.83, कृष्णकांत ने 87.33, प्रिंस ने 87.33, हर्षित ने 86.83, रघुवर ने 86.66, नमन ने 86.66 और रामजी गुप्ता ने 86 फीसदी अंक पाकर माता पिता का नाम रोशन किया.
वहीं चित्रगुप्त इंटर कालेज के होनहार छात्र अभिषेक ने 91.83, हिमांशु ने 91.67, मनीषा देवी 90.50, निशिता राजपूत ने 90.50, खुशबू ने 90.33 फीसदी अंक पाकर नाम रोशन किया. इसी तरह से सुमन भारती शांति निकेतन सरस्वती बालिका इंटर कालेज की होनहार छात्रा भूमि पुत्री रमाशंकर ने 91.16, स्नेहा गुप्ता ने 90, स्नेहा राजपूत ने 88, कल्पिता 87.5 और अंशिका ने 87.16 फीसदी अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया. इसी तरह से दीनदयाल इंटर कालेज चिकासी के हाईस्कूल के छात्र सत्यम राजपूत करही ने 92 फीसदी अंक पाकर नाम रोशन किया. इसी स्कूल के उपलक्ष्य राजपूत बफरेथा ने 91, योगेंद्र राजपूत ने 91, सूर्यांश गुप्ता ममना ने 90 फीसदी अंक पाकर मान बढ़ाया.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
रंगीला नवाब वाजिद अली शाह: एक अद्वितीय जीवन की कहानी
लिन लईश्रम: एक उभरती हुई भारतीय अभिनेत्री की कहानी
घर खरीदने का सोच रहे हैं? जान लीजिए कहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन!
आज का मिथुन राशिफल, 26 अप्रैल 2025: रुचिकर भोजन का आनंद लेंगे, विरोधियों से सतर्क रहें
प्रेमी ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, फिर मारी गोली, कहा- उसके बिना मेरा… ⤙