रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . सीएम एसओई गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सेना मुख्यालय, रांची के तत्वाधान में सेना भर्ती से संबंधित कैरियर काउंसलिंग आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कर्नल विकास भल्ला, मेजर अभय मित्तल, सूबेदार एपी सिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन उपस्थित थे. सेना भर्ती कार्यालय रांची के तत्वावधान में कक्षा नौवीं से 12 वीं तक अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के बीच कर्नल विकास भल्ला, मेजर अभय मित्तल , सूबेदार एपी सिंह ने रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से संचालित तीनों अंगों के सेना थल सेना, वायु सेना और जल सेना सीडीएस,एनडीए, अग्निविर जैसे कई भर्तियों से संबंधित जानकारी दी. कर्नल विकास भल्ला ने बताया कि नीट पास बच्चे भी सेना में डॉक्टर में भर्ती हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है. तभी हम अपने जीवन में आगे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की सेवा करना हमारे जीवन का स्वर्णिम काल है.
वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि देश में एनसीसी कैडेट ए, बी और सी प्रमाण पत्र से एनडीए, सीडीएस में सीधी भर्ती होकर हम अपना कैरियर बना सकते हैं.
मौके पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल, वरीय शिक्षिका सुमित्रा कुमारी, एएनओ उपेन्द्र कुमार, साबिर अली, लवली विनीता, मो मुस्तकीम सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

'वो कुछ भी पकड़ें, जनता वोट नहीं देगी'...राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर BSP का तंज

केरल : चलती ट्रेन से फेंकी गई टीनएजर की हालत गंभीर, जांच जारी

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और…हवस' पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी

दो साइबर कैफे से 36 लाख से अधिक की राशि बरामद,अनुमंडल प्रशासन ने देर रात की छापेमारी




