उज्जैन, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले में शुक्रवार को इंदौर रोड स्थित ग्राम रामवासा के समीप आयशर की टक्कर से कार सवारं डॉक्टर की मौत हो गई. जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए. चारों डॉक्टर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे. रामवासा के समीप उनकी कार खराब हो गई तो तीनों डॉक्टर उसे धक्का लगा रहे थे. तभी पीछे से आयशर ने टक्कर मार दी. पुलिस ने आयशर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शुजालपुर निवासी डॉ. हर्ष सिंह पिता कुंजी सिंह गुरुवार को कॉलेज के दोस्त अमन तिवारी निवासी मुरैना और डॉ. आशीष निवासी ग्वालियर के साथ उज्जैन आया था. यहां पर दोस्त डॉ. कार्तिक उपाध्याय निवासी इंदिरा नगर भी उनके साथ हो गया. सभी ने मिलकर महाकाल, कालभैरव और अन्य मंदिरों के दर्शन किए. शुक्रवार सुबह 4 दोस्त इंदौर जाने के लिए निकले थे, लेकिन रामवासा के पास उनकी ई-कार अचानक खराब हो गई. कुछ देर तक कार को चालू करने का प्रयास किया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
पिछले से मारी टक्कर
जिसके बाद तीनों दोस्त कार को धक्का लगाकर सडक़ किनारे ले जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आयशर ने कार में टक्कर मार दी. जिसके कारण कार खाई में जा गिरी, जिसमें हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीनों डॉक्टर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आयशर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मृतक डॉक्टर जबलपुर में कर रहा था नौकरी
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक हर्ष और घायल कार्तिक उपाध्याय ने उज्जैन के आयुर्वेद कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई साथ में की थी. पुलिस ने बताया कि मृतक हर्ष जबलपुर के अस्पताल में नौकरी कर रहा था और वहीं से पीजी कर रहा था. जबकि कार्तिक उज्जैन के आयुर्वेद कॉलेज से पीजी कर रहा था.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
नीमच में 348 परिवारों का 'घर' का सपना हुआ पूरा : सीएम मोहन यादव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, बोले यात्री सुविधाओं से सभी संतुष्ट
गुजरात: कनुभाई देसाई को मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में दर्ज करेंगे जीत, जनता की सेवा हमारा लक्ष्य : श्रीकांत शिंदे
महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल', सीट बंटवारा तो हुआ ही नहीं: सम्राट चौधरी