जौनपुर,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सुजानगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में शुक्रवार सुबह झाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान सुल्तानपुर के हरिपुर, करौंदी कला निवासी बसंतू पाल (52) के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Saturday सुबह मृतक की पत्नी मालती देवी ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने जौनपुर के परसथ (बेलवा बाजार) निवासी त्रिवेणी पाठक और वाराणसी के कजाकपुर धोबीघाट निवासी सत्तन को गिरफ्तार किया. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है.इस मामले में Saturday को जानकारी देते हुए अपर Superintendent of Police ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक बसंतू पाल झाड़फूंक का काम करता था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक, सत्तन की पत्नी को लगभग 10 वर्षों से बच्चा नहीं हो रहा था. इसके लिए सत्तन ने अपनी पत्नी का झाड़फूंक बसंतू पाल से करवाया था.आरोपियों ने झाड़फूंक के नाम पर बसंतू पाल को काफी पैसे दिए थे, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बाद आरोपियों ने अपने दिए गए पैसे वापस मांगे. इसी विवाद के चलते आरोपियों ने बसंतू पाल की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को निर्जन स्थान पर झाड़ी में फेंक दिया था.पुलिस ने इस मामले का अनावरण करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like

सालों पुरानी से पुरानी बवासीर एक हफ्ते में गायब? जानिए ये` रहस्यमयी राज़ जो अब तक दुनिया से था छुपा

देश की सत्ता का हिन्दुत्व अब पर्यावरण में जहर उगलने लगा है!

'बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं, ये घोटाले में जमानत पर हैं', लालू परिवार पर हमलावर हुए पीएम मोदी!..

हाथ-पैर तोड़ने से बेहतर था मार देते… अनुज चौधरी और मशकूर रजा का Audio Viral, यूट्यूबर बोला- जब तक न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठूंगा!..

सतीश शाह ने अल्जाइमर से पीड़ित पत्नी के लिए करवाया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से पहले पहले सचिन को किया मैसेज




