रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से उनके समाहरणालय स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की.
उपायुक्त ने चेंबर के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
मुलाकात के दौरान चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने आम चुनाव के दौरान पंडरा बाजार को मतगणना केंद्र बनाए जाने से व्यापारियों को होनेवाली कठिनाइयों की ओर उपायुक्त का ध्यान आकर्षित कराया.
उन्होंने Jharkhand उच्च न्यायालय के निर्देश पर पंडरा बाजार की जगह किसी वैकल्पिक स्थल को मतगणना केंद्र बनाने का आग्रह किया. इसपर उपायुक्त ने उचित पहल का भरोसा दिलाया.
वार्ता के दौरान उपायुक्त ने व्यापार जगत से किसी भी परिस्थिति में बंदी का सहारा न लेने की अपील की.
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि व्यापारी वर्ग कभी भी बंदी का समर्थक नहीं रहा है और इसे केवल अंतिम विवशता की स्थिति में ही अपनाना पड़ता है. फरवरी माह में प्रस्तावित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए मोराबादी मैदान उपलब्ध कराने के चेंबर के आग्रह पर उपायुक्त ने इस पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया.
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर