चोकर के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जा रहे थे गांजा,चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता
झांसी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट और चिरगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोकर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया. बरामद किये गये गांजे की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है.
Saturday की शाम पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि चिरगांव थाना पुलिस और स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी-कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चाेकर के नीचे अलग-अलग पैकेट बने रखे थे. तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ. टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम, कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया. पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम Punjab के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया. उसने पुलिस को बताया कि यह गांजे की खेप को वह उड़ीसा से Punjab ले जा रहा था. पुलिस ने इलियास के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
नीतीश रेड्डी को रोहित शर्मा से मिला कैप, टेस्ट के बाद अब पर्थ में वनडे डेब्यू, क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
धनतेरस बना ऑटो इंडस्ट्री के लिए शुभ! Hyundai की सेल्स में 20% की बढ़ोतरी, Maruti को 50,000 यूनिट पार करने की उम्मीद
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और…` बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया` ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद` के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात