मियामी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अटलांटिक महासागर में उठे हुरिकेन मेलिसा ने sunday को कैटेगरी-4 तूफान का रूप ले लिया है. अमेरिकी नेशनल हुरिकेन सेंटर (एनएचसी) के अनुसार, मेलिसा की अधिकतम स्थायी हवाओं की रफ्तार 140 मील प्रति घंटा (लगभग 220 किमी/घंटा) तक पहुंच गई है, जिससे यह अत्यंत शक्तिशाली और विनाशकारी तूफान बन गया है.
एनएचसी ने बताया कि यह तूफान फिलहाल क्यूबा के ग्वांतानामो से लगभग 280 मील (450 किमी) की दूरी पर स्थित है. केंद्र ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी हिस्पानियोला और जमैका के कुछ हिस्सों में भयावह बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
पूर्वानुमान के अनुसार, मेलिसा Monday रात या मंगलवार सुबह जमैका के तटीय इलाकों से टकरा सकता है, जबकि मंगलवार देर शाम तक दक्षिण-पूर्वी क्यूबा में इसके पहुंचने की संभावना है.
मियामी स्थित पूर्वानुमान केंद्र ने बताया कि तूफान की दिशा और तीव्रता को लेकर लगातार निगरानी जारी है और प्रभावित इलाकों में आपात चेतावनी और निकासी योजनाएं सक्रिय कर दी गई हैं.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मेलिसा की गति और आकार को देखते हुए यह इस सीजन का सबसे खतरनाक तूफान साबित हो सकता है. जमैका और क्यूबा दोनों ही देशों में तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! ग्रेच्युटी नियमों में बड़ा बदलाव, लेकिन सबको नहीं मिलेगा फायदा!

चीन ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर कसी नकेल, AI कंटेंट छुपाया तो भारी पड़ेगा

हे भगवान...नहीं कांपे हाथ, दिवाली के दिन पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने अपनी जुड़वां बेटियों को मार डाला

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

तनवीर संघा को मिला मौका, एडम जांपा की जगह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल होंगे




