अगली ख़बर
Newszop

नम आंखों से मां काली को दी गई विदाई, सबों ने कहा अगले साल फिर से आना मां

Send Push

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी रांची में श्रद्धालुओं ने मां काली को नम आंखों से विदा किया. शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्‍न जल स्रोतों में किया गया. इस मौके पर भक्‍तों ने मां काली से अगले साल फिर से आने की प्रार्थना की.

वहीं न्यू काली पूजा समिति, काली मंदिर रोड, डोरंडा का भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई. इसके पूर्व पूजा प्रांगण में मां काली का भव्य आरती और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया.

कंबल वितरण समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता के पिता स्वर्गीय शिव लाल गुप्ता की याद में किया गया. समिति ने बताया कि पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोगो ने मां काली के दर्शन और पंडाल घूमने पहुंचे.

मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू गुप्ता, सचिव अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार, संगठन सचिव बिट्टू घोष,टापू घोष, पप्पू बलि, बबलू शाह, मनोज नायक, देवराज बर्मन, मितवा घोष भक्त अन्‍य मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें