Next Story
Newszop

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर कार के आगे गिरा बोल्डर, बाल-बाल बचीं जान

Send Push

नैनीताल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के साथ नैनीताल जनपद में बारिश का क्रम लगातार दूसरे दिन जारी है। इस बीच नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर मंगलवार को दोगांव के पास बड़ी दुर्घटना उस समय टल गयी जब पहाड़ से अचानक कार से भी बड़े आकार का एक भारी बोल्डर सड़क पर गिरकर एक चलती कार से टकरा गया।

गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट पर गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक और सवार सुरक्षित रहे। दुर्घटना के बाद मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

नैनीताल के अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि जिस कार पर बोल्डर गिरा उसमें स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी हरिद्वार से नैनीताल उच्च न्यायालय आ रही थीं, जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से शपथ पत्र लगाया जाना था। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा को फिलहाल टालना ही सुरक्षित रहेगा।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण नैनीताल मार्ग अत्यधिक जोखिमपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने भी यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा न करें। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भी भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंका जताई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now