बागपत, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बागपत जिले के एक कॉलेज में छात्र का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान हैं, हाथ बंधे हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार के दिन बड़ौत पुलिस को सूचना मिली थी की जनता वेदिक डिग्री कॉलेज के डेरी विभाग के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान संयम पुत्र वीरेंद्र निवासी बावली के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बड़ौत कोतवाली पर शिकायत दी है. बड़ौत पुलिस का कहना है कि छात्र के हाथों पर पट्टियां और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं.
सीओ विजय चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से बढ़ाई जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
IND vs WI Day-2 Highlights: राहुल और जुरेल के बाद रविंद्र जडेजा ने भी ठोका शतक, वेस्टइंडीज पर मंडराने लगा पारी की हार का खतरा
निधन की अफवाह ने चौपट किया शैलेंद्र सिंह का करियर, राज कपूर की वजह से बने थे सिंगर
हांगकांग में राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाने के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन परेड का आयोजन
नोएडा: संदिग्ध मौत के मामले में 30 दिन बाद कब्र से निकला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
अगले सप्ताह होगी नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा, जानें दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान का इतिहास