रांची, 30 अप्रैल .
नाइजर में आतंकवादियों के शिकार झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर क्षेत्र के पांच मजदूरों की रिहाई को लेकर आजसू पार्टी ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.
आजसू पार्टी के नेता संजय मेहता ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और नाइजर में भारत के राजदूत सीताराम मीना को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
यह घटना 25 अप्रैल को नाइजर की राजधानी नियामे से लगभग 115 किलोमीटर दूर तिल्लाबेरी में घटी. यहां आतंकवादियों ने एक पावर ट्रांसमिशन साइट पर हमला किया.
इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और बगोदर के पांच मजदूरों संजय महतो, चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू कुमार और उत्तम महतो का अपहरण कर लिया. ये मजदूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. संजय मेहता ने पत्र में सभी मजदूरों के पासपोर्ट विवरण और संपर्क जानकारी भी मंत्रालय को दी है. साथ ही उनके परिजनों की चिंता और व्यथा को रेखांकित किया है. उन्होंने विदेश मंत्री और भारत के राजदूत से इस गंभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर मजदूरों की सकुशल वतन वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
नाबालिग से बलात्कार करने बाला आरोपित गिरफ्तार, कई अपराधों का खुलासा
देश की संस्कृति उदार एवं महान है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सामूहिक विवाह फिजूलखर्ची और आडम्बर रोकने में उपयोगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
फ्रीडम फाइटर्स संगठन के बैनर तले मुस्लिम बंधुओं ने भी किया परशुराम शोभायात्रा का स्वागत
मुरादाबाद के मैनाठेर निवासी युवक की कोलकाता जाते समय ट्रेन से गिरकर मौत