हरिद्वार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की बुग्गावाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित जंगल में शिकार के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बुग्गवाला थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बुधवाशहीद पुल के पास से तीन आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतुस व 03 खोका कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह तीनों जंगल में शिकार करने जा रहे थे। जबकि आरोपी अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल में लकडी लेने गया था। करीब 15 दिन पूर्व जंगल में बंदूक उसे पेड पर से टंगी मिली थी व कारतूस भी वंही पर एक सफेद पन्नी में मिले थे। जिसे लेकर हमने शिकार की योजना बनाई थी। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते राजकुमार, अनिल कुमार व संदीप सिंह निवासीगण बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Smoking` से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
`बस` 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
जब` 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 सितंबर 2025 : आज परिवर्तिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 3 सितंबर 2025 : मेष, मिथुन और कन्या राशि के लिए आज का दिन लाभदायक, जानें आदित्य योग का किन-किन राशियों को मिलेगा फायदा