उरई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार को एक किसान पर तलवार से हमला कर दिया. घटना मीगनी के मजरा भगवानपुरा निवासी राजू पाल (50) के साथ हुई, जब वे भीमनगर से एक्टिवा पर घर लौट रहे थे. रामकुमार मिश्रा के खेत के पास तीन बाइक सवार अचानक सामने आए और उनमें से एक ने राजू पाल पर तलवार से वार किया. हमलावर ने सिर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन राजू ने हाथ से बचाव किया और उनके हाथ में गहरी चोट लग गई. लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले.
घटना के बाद घायल राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीओ अंबुज सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, घायल किसान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
एशिया कप फाइनल में पहुंचने के बाद सलमान आगा ने भारत को दी खुली चुनौती, कहा “हम भारत को पूरी तरह…..
बिहार की बेटियों को तोहफा: पीएम मोदी ने लॉन्च की 7,500 करोड़ की महिला रोजगार योजना
Box Office Collection: इमरान हाशमी की फिल्म ओजी ने बना डाला है ये रिकॉर्ड, किया इतना बिजनेस
राज्यभर में दिव्यांगजनों के लिए लगाएं विशेष स्वास्थ्य शिविर,मौके पर उपलब्ध हो उपकरण: मुख्यमंत्री
ये इश्क है या धोखा? चार` बच्चों की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार