– Chief Minister डॉ. यादव जबलपुर में रोटरी अवार्ड समारोह में हुए शामिल
भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परमात्मा ने हमें शरीर अच्छे कर्मों के लिए दिया है, यदि हमारे कर्म सत्कर्म में बदल जाएं तो समाज का कल्याण हो जाएगा. रोटरी क्लब इसी दिशा में पूरे मनोयोग से कम कर रहा है और समाज को एक नई दिशा दे रहा है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है.
Chief Minister डॉ. यादव sunday को संस्कारधानी जबलपुर में रोटरी इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले रोटेरियन अरुण कांत अग्रवाल एवं संदीप जैन को सम्मानित किया. समारोह में Chief Minister डॉ. यादव को रोटरी क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई.
Chief Minister ने कहा कि मां नर्मदा का उद्गम अमरकंटक से होता है और वह समुद्र में समाहित हो जाती है. मां नर्मदा ने जबलपुर को अद्भुत आशीर्वाद दिया है, इससे जबलपुर का नाम संस्कारधानी पड़ा है. मां नर्मदा के आशीर्वाद से ही जबलपुर का काला पत्थर संगमरमर में बदला जा रहा है यह केवल जबलपुर में ही संभव है. मां नर्मदा के आशीर्वाद से संस्कारधानी जबलपुर को रोटरी क्लब के लिए कार्य करने वाले महान सपूत मिले हैं, जिन्होंने अपने सामाजिक दायित्व और सेवा भाव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन किया है. रोटरी इंटरनेशनल अवार्ड पाने वाले अरुण कांत अग्रवाल और संदीप जैन ने जो सेवा भाव दिखाया है वह अनुकरणीय और प्रेरणादायक है. विकास के मामलों में प्रदेश सरकार जन कल्याण की भावना से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है. यह काम रोटरी जैसी संस्था पिछले 120 सालों से कर ली रही है और इसने अपने कर्मों से साबित किया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. Chief Minister डॉ. यादव ने रोटरी क्लब जबलपुर को जिला एक्सीलेंस अवार्ड मिलने के लिए बधाई दी और कहा कि सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा.
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ भाव से सेवा के अनेक प्रकल्पों को जमीन पर उतार रहा है. संस्कारधानी जबलपुर के लिए यह गर्व की बात है कि यहां के दो रोटेरियन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. संस्कारधानी जबलपुर के रोटेरियन अरुण कांत अग्रवाल को स्वयं से परे सेवा पुरस्कार के लिए चुना गया है पूरे विश्व में इस पुरस्कार के लिए 118 रोटेरियन का चयन किया गया है. इसी प्रकार गैर रोटेरियन क्षेत्र में संदीप जैन को मानवता की सेवा में उत्कृष्टता के लिए विश्व पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार पूरे विश्व में केवल 39 लोगों को दिया गया है. संस्कारधानी जबलपुर की दो समाजसेवियों को यह पुरस्कार मिलना गर्व एवं सम्मान की बात है.
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, सुमित्रा वाल्मिक, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेंद्र जामदार, विधायक अखिलेश पांडे, संतोष वरकड़े, अखिलेश जैन और रोटरी परिवार की सभी सदस्य उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

सस्ती होते ही दोगुनी हुई Royal Enfield Bullet 350 की बिक्री, शोरूम के बाहर लग गई ग्राहकों की लाइन

रूस ने परमाणु क्रूज मिसाइल Burevestnik के टेस्ट से मचाया तहलका, दुनिया में किसी के पास नहीं है यह महाविनाशक हथियार, जानें

मोहम्मद यूनुस ने फिर दिखाया अपना 'असली चेहरा', पाकिस्तानी जनरल को सौंपे नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर को बांग्लादेश में दिखाया

Chhath Puja 2025: डूबते सूर्य को अर्घ्य आज, सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम; NDRF-SDRF की टीमें तैनात

अमेठी में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, गौहत्या का एक आरोपी गिरफ्तार





