Next Story
Newszop

हिसार : नियमित रूप से कक्षाओं में आकर अध्ययन को पूरा समय दें विद्यार्थी : नरसी राम बिश्नोई

Send Push

कुलपति ने हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में विभागों का दौरा करके किया संवाद

हिसार, 15 मई . गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपने अध्ययन को

पूरा समय दें तथा विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाओं में आएं. साथ ही विद्यार्थी

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपना कौशल विकास कर सकते

हैं.

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई गुरुवार काे ‘विद्यार्थियों से सीधे संवाद’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय

के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में स्थित विभागों का दौरा कर रहे थे. उन्होंने हरियाणा

स्कूल ऑफ बिजनेस में विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद किया. कुलपति प्रो. नरसी राम

बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के लिए प्रथम हितधारक हैं. विश्वविद्यालय

प्रशासन तथा शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति

समर्पित तथा महान नागरिक बनाने के लिए कार्य करें. इसके लिए विद्यार्थियों का अनुशासित

होना आवश्यक है.

यह तभी संभव है जब विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आकर एकाग्र

होकर अध्ययन करें. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय

स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं. विद्यार्थी इनका भरपूर फायदा उठाएं. उन्होंने कहा कि

विद्यार्थियों की अगर कोई समस्या है तो वे सीधे उनसे मिल सकते हैं. साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि वे नियमित

रूप से कक्षाएं लें. शिक्षक का पहला कर्तव्य विद्यार्थी को शिक्षा देना है. उन्होंने

कहा कि उनका यह संवाद नियमित रूप से जारी रहेगा.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now