भोपाल, 06 मई . मध्य प्रदेश के पांच शहरों में बुधवार, 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. यह ड्रिल इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में की जाएगी. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में होने जा रही इस मॉक ड्रिल में आपदा के दौरान अंजाम दिए जाने वाले राहत व बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा.
भू-अभिलेख अधीक्षक रविनंदन तिवारी ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच शहरों में औद्योगिक आपदा प्रबंधन विषय पर बुधवार, 7 मई को राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्वालियर में यह मॉकड्रिल बजे गोले का मंदिर मुरैना रोड पर स्थित आईटीआई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरलानगर तक होगी. उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान आईटीआई से बिरला अस्तपाल तक ग्रीन कोरीडोर बनाकर आपदा प्रबंधन गतिविधियों को मूर्तरूप दिया जाएगा. इसके बाद बाल भवन में मॉकड्रिल पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने की घोषणा की है. उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नागरिक सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी है. बुधवार शाम 4 बजे से इन पांच शहरों में सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख इमारतों को सुरक्षित रखने और दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों का अभ्यास किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य सिविल डिफेंस की तैयारियों का मूल्यांकन करना और आपसी समन्वय को बेहतर बनाना है. इसमें जिला अधिकारी, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, कॉलेज और स्कूल के छात्र शामिल होंगे. गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट उपाय, जरूरी स्थानों की छिपाने की व्यवस्था (कैमोफ्लाज), और निकासी (एवैक्यूएशन) योजनाओं का अभ्यास किया जाए. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह ड्रिल विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों और तालमेल की जांच के लिए जरूरी है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और घबराएं नहीं.
दरअसल, पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों की लिस्ट जारी की है, जहां बुधवार, 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जाएगी. इसके जरिए आम लोगों को बताया जाएगा कि पाकिस्तान की ओर से हवाई या किसी भी तरह का हमला होने पर खुद को कैसे बचाना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की लिस्ट में मध्य प्रदेश के पांच शहर शामिल है. प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में यह ड्रिल की जाएगी.
तोमर
You may also like
06 मई से शनि होंगे वक्री इन 6 राशियों की बदल रख देंगे भाग्य रेखा, ये हो जायेंगे मालामाल
सेलिना जेटली ने उम्र के खिलाफ उठाई आवाज, मां बनने के बाद भी नहीं थमीं!
क्या आप तैयार हैं? 'हाउसफुल 5' का पहला गाना 'लाल परी' हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!
गौरव चोपड़ा की छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी: जानें 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में उनका किरदार!
गेहूं बना बच्चों के लिए खतरा! हर दिन अस्पताल पहुंच रहे 12 से अधिक एलर्जी पीड़ित मासूम, जानिए इसके पीछे क्या है कारण ?