मीरजापुर, 17 मई . चुनार कोतवाली क्षेत्र के कैलहट स्थित रेलवे अंडरपास पर शनिवार की सुबह एक हादसे में स्कूल जा रही छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मौके पर भारी तनाव फैल गया. करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पचेवरा गांव निवासी किसान शिवमूरत यादव की पुत्री प्रियाशी (12) शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे साइकिल से स्कूल जा रही थी. वह जैसे ही कैलहट स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. सूचना पाकर चुनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हुआ.
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बाबुल बियार पुत्र बाबुलाल, निवासी मैनपुर, थाना बबुरी, जिला चंदौली को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कोतवाली प्रभारी चुनार रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कड़ी सुरक्षा के बीच आईपीएल फिर से शुरू होगा
देशहित में बोलने वाले को कांग्रेस दुश्मन समझती है : रोहन गुप्ता
अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'भारत की छवि खराब होती है'
मेरा दिल पापा की वर्दी के लिए धड़कता है : रकुल प्रीत सिंह
वैश्विक मंच पर 'पारो' का प्रीमियर मेरे लिए बहुत मायने रखता है : ताहा शाह बदुशा