 
 
  
 
बोकारो ,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा बुधवार को अचानक चास नगर निगम क्षेत्र के सोलांगडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्ध सेवा आश्रम पहुंचे. संस्था के स्थापना दिवस पर उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की,उनका हालचाल जाना और उनके जीवन के अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना.
वृद्धजनों से संवाद के दौरान डीसी ने कहा कि आप सब हमारे समाज की नींव हैं. आपने जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा परिवार, समाज और देश की सेवा में बिताया है. अब हमारा दायित्व है कि आपकी खुशियों और सम्मान की रक्षा करें.
उन्होंने वृद्धजनों से स्वास्थ्य, भोजन और अन्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. डीसी के आगमन से वृद्धाश्रम का माहौल भावनाओं से भर गया. किसी ने भावुक होकर कहा,“बेटा, बहुत दिनों बाद कोई हमारा हाल पूछने आया,” तो किसी ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप आए, तो लगा कोई अपना देखने आया है. आश्रम संचालक समिति ने डीसी के इस अनायास आगमन के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनके आने से वृद्धजनों में नई ऊर्जा और आत्मीयता का संचार हुआ है. वृद्धाश्रम में बिताया गया यह समय डीसी और वृद्धजनों दोनों के लिए यादगार रहा.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
 - स्वच्छ भारत मिशन कार्य योजनाओं को समय पूरा करें पदाधिकारी : डीसी
 - दुष्कर्म के आरोप में पार्टी से निष्कासित तृणमूल पार्षद
 - पैरोंˈ की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज﹒
 - प्रोपर्टीˈ खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तो गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी﹒
 - 40-50ˈ की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर﹒





