गोरखपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के चिकित्सा विज्ञान संकाय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की शिवाजी इकाई द्वारा मंगलवार को ग्राम देवीपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में 150 ग्रामवासियों के रक्तचाप, रक्त शर्करा तथा सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई. रासेयो स्वयंसेवकों की टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया और उन्हे स्वच्छता, संतुलित आहार एवं नशा मुक्ति के विषय में भी अवगत कराया. इसी क्रम में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण जागरूकता अभियान में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मरक्षा, स्वावलंबन, शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की. उन्होंने शासन द्वारा जारी की गयी हेल्पलाइन नम्बर 1090 वीमेन पावर, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 Chief Minister हेल्पलाइन नम्बर, 112 पुलिस आपात कालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के बारे में ग्रामवसियों को जानकारी दी.
स्वयंसेविकाओं ने गाँव में नारी गरिमा, समानता एवं सुरक्षा पर जन जागरूकता रैली निकाली तथा महिलाओं ने आत्मरक्षा के महत्त्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता बढ़ायी. कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में इस शिविर अशोक, विष्णु अग्रहरी, अंकिता शर्मा, रामनरेश प्रजापति, अखंड प्रताप सिंह, विवेक राज, प्रशांत जायसवाल, सृष्टि, अन्विषा, तनुश्री, सौम्या पांडेय आदि की सहभागिता रही.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

कौन से धर्मˈ के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच﹒

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन : चतुर्थ नरेश से मिलेंगे, समारोह में भाग लेंगे

UPSC CSE Mains 2025: रिजल्ट जारी, 2736 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

श्वेता शर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल





