फतेहपुर, 28 अप्रैल . जिले में सोमवार को सड़क पार कर रहे मासूम बच्चे को सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है.
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी मोहम्मद ईशा का 6 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हसन आज दोपहर बाद अपने घर से सड़क की तरफ खाने पीने का सामान लेने गया था. चौकी चौराहा की तरफ से सीमेंट लदा ट्रक यूपी90टी2075 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े मासूम बच्चे को कुचल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक व चालक दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मासूम बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
राक्षस बना पति, चबा डाले पत्नी के होंठ, 16 टांके लगने के बाद महिला ने लिखित में की शिकायत! ⤙
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें…गला दबाया, फिर कार में जला दी लाश… ⤙
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की कोशिश की
आंध्र प्रदेश में खुदाई से मिली 400 किलो की तिजोरी, खोले जाने पर मिली निराशा
शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको… ⤙