देहरादून, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में बेरोजगार संघ का धरना सातवें दिन भी परेड ग्राउंड में जारी है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार से भाजपा सांसद व पूर्व Chief Minister त्रिवेंद्र सिंह रावत को उस बयान पर धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसमें उन्होंने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की पैरवी की. त्रिवेंद्र का बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत में कहा कि वास्तविकता यह है कि प्रदेश में भाजपा नेताओं के संरक्षण में एक बहुत बड़ा नकल व भर्ती माफिया का तंत्र विकसित हो गया है और सरकार व भाजपा यह भली भांति जानते हैं कि अगर इस पेपर लीक की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो गई तो इस माफिया तंत्र की पोल खुल जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य का युवा नौजवान यूके ट्रिपल एससी Examination पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर सड़कों पर है और कांग्रेस इस मांग के समर्थन में पिछले एक सप्ताह से लगातार सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन कर रही है और अब यह बात भाजपा के बड़े नेताओं की समझ में भी आ रही है कि अगर ज्यादा देर कर दी तो भाजपा को बड़ा नुकसान हो जाएगा इसलिए अब पूर्व Chief Minister व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कांग्रेस की मांग को दोहराया है जिसका हम स्वागत करते हैं. धस्माना ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच की घोषणा सरकार नहीं करती कांग्रेस अपना पूर्व घोषित कार्यक्रम Chief Minister आवास घेराव व फिर प्रदेश व्यापी जन जागरण कार्यक्रम जारी रखेगी.
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय